आईआईसी के क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा सोआ

  • Nov 25, 2025
Khabar East:SOA-to-host-regional-meet-of-IIC-on-Tuesday
भुवनेश्वर, 25 नवंबरः

शिक्षाविद, नीति निर्माता, इनक्यूबेशन प्रबंधक, स्टार्ट-अप, नवप्रवर्तक, उद्योग संघ, निवेशक और इकोसिस्टम से जुड़े विभिन्न हितधारक एक ही मंच पर एकत्रित होंगे, क्योंकि 2025 के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को यहां शिक्षा अनुसंधान डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (सोआ) में किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी सोआ-अटल इनक्यूबेशन सेंटर (सोआ-एआईसी) कर रहा है।  यह जानकारी सोआ के निदेशक प्रो. मानस कुमार मलिक ने दी है।

आईआईसी की परिकल्पना शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल  द्वारा की गई थी और इसे एआईसीटीई के माध्यम से लागू किया गया। आईआईसी ढांचा एक संगठित, नेटवर्क आधारित और विस्तारणीय मॉडल के रूप में तैयार किया गया था, जिसका उद्देश्य नवाचार-प्रधान सोच को बढ़ावा देना, उद्यमिता-केंद्रित दृष्टिकोण विकसित करना और संस्थागत स्तर पर ऐसे सिस्टम स्थापित करना है जो आइडिया जनरेशन, प्रोटोटाइप विकास, बौद्धिक संपदा निर्माण और स्टार्ट-अप गठन को समर्थन दें।

 2018 में अपनी शुरूआत के बाद से यह भारत की उच्च शिक्षा नवाचार परिदृश्य को बदलने वाली सबसे महत्वाकांक्षी और परिवर्तनकारी पहलों में से एक रही है। आईआईसी आंदोलन अब एक राष्ट्रीय अभियान बन चुका है, जो देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 16,400 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों तक विस्तार कर चुका है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा अकादमिक इनोवेशन नेटवर्क बन गया है।

आईआईसी क्षेत्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों को एक साथ लाकर सार्थक संवाद और संस्थानों के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है।

 एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे, जबकि अन्य वक्ताओं में डॉ. बिजय कुमार साहू (सीनियर रीजनल मैनेजर व हेड-आउटरीच ऑफिस, नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, भारत सरकार), रवि इस्वरुपु (सीईओ, रतन टाटा इनोवेशन हब, विशाखापट्टनम), सुश्री रश्मिता पंडा (सीईओ, स्टार्ट-अप ओडिशा, ओडिशा सरकार), प्रो. दीपक बी. पाठक (प्रोफेसर एमेरिटस, आईआईटी मुंबई), डॉ. यदुमणि जेना (पूर्व सीईओ, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल, भारत सरकार), डॉ. दिपन साहू (असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, एआईसीटीई) और प्रो. प्रदीप्त कुमार नंद (कुलपति, सोआ) शामिल होंगे। आईआईटी मद्रास के प्रो. अशोक झुनझुनवाला भी सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: