एसओजी, एसपीजी व ओडिशा पुलिस ने प्रवासी भारतीय दिवस से पहले भुवनेश्वर में की मॉक ड्रिल

  • Jan 05, 2025
Khabar East:SOG-SPG-Odisha-Police-Conduct-Mock-Drill-In-Bhubaneswar-Ahead-Of-Pravasi-Bharatiya-Divas
भुवनेश्वर,05 जनवरीः

राजधानी भुवनेश्वर में 8-10 जनवरी को होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) से पहले ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), ओडीआरएएफ और फायर ब्रिगेड तथा के9 दस्ते ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू से धमकी भरे ईमेल के बाद रविवार को यहां जनता मैदान में मॉक ड्रिल की।

 प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान किसी भी संभावित आतंकी हमले के लिए सुरक्षा बलों को तैयार रखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल की गई। ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की, जबकि भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त, भुवनेश्वर डीजीपी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मॉक ड्रिल में शामिल हुए। मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य सचिव मनोज आहूजा मौजूद थे।

 तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में दुनिया भर से 10,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 शहर में सुरक्षा के लिए अब तक 80 प्लाटून पुलिस बल और 10 कंपनियों के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 650 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा पर नज़र रखेंगे। शहर में सुरक्षा निगरानी का जिम्मा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) को सौंपा गया है। बतादें कि 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: