सम्राट चौधरी का बयान... लालू के पास हैं वोट बैंक, लेकिन नहीं है कोई पीएम फेस

  • Jun 08, 2023
Khabar East:Samrat-Chowdharys-statement-Lalu-has-vote-bank-but-there-is-no-PM-face
पटना,08 जून:

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।  इससे पहले यह बैठक 12 जून को होनी थी लेकिन इस दिन कई नेताओं की मौजूदगी नहीं रहने के कारण डेट बदल दिया गया। वहीं, दूसरी तरह विपक्ष की इस बैठक को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को पंचर में लगने वाला चिप्पी बताया हैं।

दरअसल, सम्राट चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर डेट तय कर लिया है और यह बैठक पटना में ही होनी है तो इसके जवाब में सम्राट ने कहा कि - नीतीश कुमार का कोई वजूद नहीं रह गया है वो बस अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए हैं। ये उनके हाथ जाकर एकजुटता की बात कर रहे हैं जिनकी हवा पहले ही निकल गयी है। इनसे कुछ भी नहीं होने वाला है।

 

विपक्षी दलों की पांच जून की बैठक टली, नीतीश कुमार पर बीजेपी हुई हमलावर

वहीं, सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर उनके ये ताकत बचा है तो विपक्षी दलों की बैठक से पहले यह बता दें कि उनके 14 दलों के पार्टियों में कौन प्रधानमंत्री फेस होंगे। इनको खुद मालूम है कि इनके पास कोई भी चेहरा नहीं है, बस ये लोग जनता को बरगला रहे हैं। लेकिन, इससे जनता फुसलाने वाली नहीं है। इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार में आने वाली है।

सम्राट ने कहा कि - नीतीश कुमार कितनी भी विपक्षी एकता की बात कर लें लेकिन हकीकत यही है कि इन्होंने किसी का भी भरोसा नहीं जीता है। नीतीश कुमार का कैरेक्टर और इतिहास को सब जानते हैं। इनमें कोई एकजुटता नहीं है और न ही होने की कोई संभावना नजर आ रही है। एक बैठक होने से पहले 3 बार तारीख बदली अब देखिए आगे क्या होगा।

इधर, लालू यादव के बिहार में मौजद रहने की बात को लेकर सम्राट ने कहा कि, लालू यादव के आने से कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। लालू के पास वोट बैंक है इसमें कहीं से कोई दोहराई नहीं है , लेकिन नीतीश कुमार अपना वजूद खो चुके हैं। लालू के साथ रहने के बाड़ी भी भाजपा उनको हरा चुकी है। इस बार भी इनका वहीं हाल होगा।

Author Image

Khabar East