नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप व नक्सली स्मारक सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

  • Jan 22, 2025
Khabar East:Security-forces-demolished-the-Naxals-high-tech-training-camp-and-Naxal-memorial
बीजापुर,22 जनवरीः

मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने सुरक्षा बल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके चलते बस्तर में लगातार नक्सली संगठन कमजोर होता नजर रहा है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर भी कब्जा कर लिया है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैंप बना रखा था। मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैंप में धावा बोलकर कैंप को अपने कब्जे में लिया। साथ ही ट्रेनिंग कैंप में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया।

  नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था। ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे, जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने ध्वस्त किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: