बिलासपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान से 12.58 करोड़ की कमाई

  • Dec 18, 2025
Khabar East:The-ticket-checking-campaign-in-the-Bilaspur-railway-division-generated-earnings-of-Rs-1258-crore
बिलासपुर,19 दिसंबरः

मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा टिकटधारी यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने, यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने एवं गाड़ियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम के उद्देश्य से निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम 8 माह अप्रैल से नवम्बर के दौरान मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों और टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों तथा ट्रेनों में व्यापक टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टिकट चेकिंग के माध्यम से लगभग 2 लाख 40 हजार मामलों से 12.58 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामलों में 86 प्रतिशत तथा आय में 86.42 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

 इसके अलावा दिसम्बर के प्रथम 15 दिनों में विभिन्न विशेष टिकट चेकिंग अभियानों के माध्यम से मंडल द्वारा 17082 मामलों से 85 लाख 54 हजार 167 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इसमें बिना टिकट यात्रा के 11478 मामलों से 64 लाख 44 हजार 17 रुपए, अनियमित टिकट के 4248 मामलों से 19 लाख 69 हजार 665 रुपए तथा अनबुक्ड लगेज के 1356 मामलों से एक लाख 40 हजार 485 रुपए का राजस्व शामिल है। यह आंकड़े पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामलों में 77 प्रतिशत तथा आय में 97 प्रतिशत की वृद्धि को दशति हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: