लालू प्रसाद वदोनों बेटों की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

  • Sep 18, 2024
Khabar East:Troubles-increased-for-Lalu-Prasad-and-his-two-sons-court-issued-summons
पटना,18 सितंबरः

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को समन जारी किया है। बड़ी बात ये है कि पहली मर्तबा कोर्ट ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा है। लालू प्रसाद और दोनों बेटों की बढ़ी मुश्किलें इसके साथ ही घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अन्य आरोपियों को भी तलब किया गया है। कोर्ट ने सभी को सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट ने किरण देवी के साथ-साथ अखिलेश्वर सिंह को भी समन भेजा है।

 अदालत का ये कहना है कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था, जिनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: