33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली व एक भारतीय गिरफ्तार

  • Oct 09, 2025
Khabar East:Two-Nepalese-and-one-Indian-arrested-with-33-grams-of-brown-sugar
अररिया,09 अक्टूबरः

एसएसबी 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ई समवाय की ओर से बेला वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने यह कार्रवाई बुधवार शाम को भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में करीबन सौ मीटर की दूरी पर की।गिरफ्तार तस्करों में दो नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक हैं।

 नेपाल से तस्कर भारतीय क्षेत्र में ब्राउन शुगर का डेलिवरी के लिए पहुंचा था, लेकिन ऐन वक्त पर ही एसएसबी की विशेष नाका टीम ने तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ घर दबोचा।एसएसबी द्वारा गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के साथ तस्करों को बसमतिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: