कार्यस्थल से से घर लौटते समय एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुखद घटना बुधवार रत साहुडांगी-आमबाड़ी राज्य राजमार्ग पर साहुडांगी मोड़ संलग्न इलाके में घटी है। मृतक युवती का नाम गौरी राय (20) है। वह साहुडांगी इलाके की निवासी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गौरी साहुडांगी से सटे एक निजी कारखाने में काम करती थी। काम खत्म करने के बाद वह साइकिल से घर लौट रही थी। उसी समय तेज गति से आ रहे एक मालवाहक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे गौरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर भोरेर आलो और न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।
न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है। पुलिस घातक वाहन की तलाश में जुट गई है।