नेताई के शहीदों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

  • Jan 07, 2026
Khabar East:West-Bengal-Chief-Minister-Mamata-Banerjee-paid-tribute-to-the-martyrs-of-Netai
कोलकाता,07 जनवरीः

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर पोस्ट कर नेताई कांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि नेताई के शहीदों को वह विनम्र श्रद्धा और प्रणाम अर्पित करती हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि आज ही वर्ष 2011 में झाड़ग्राम जिले के नेताई गांव में हिंसा में नौ निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने इस घटना को याद करते हुए नेताई के सभी शहीदों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया।

 ममता बनर्जी ने कहा कि नेताई के उन सभी शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उनके परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि यह दिन हमें हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर शांति और मानवता के पक्ष में खड़े रहने की याद दिलाता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: