झारखंड के सारंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। किरू बुरु इलाके में चल रही मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह मुठभेड़ चाईबासा के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभडीह गांव के समीप चल रही है। झारखंड पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पुलिस और माओवादियों के बीच सुबह से मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद साझा की जाएगी। वहीं, झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ। माइकल राज ने बताया कि बड़ी संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं। जब तक एनकाउंटर खत्म नहीं हो जाता, तब तक मृतकों की संख्या बता पाना मुश्किल है।
मिली जानकारी के अनुसार सरंडा में बचे हुए नक्सलियों को खत्म करने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान किरू बुरु इलाके में गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षा बलों के जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है। घना जंगल और दुर्गम इलाका होने की वजह से अभी भी नक्सली छिप-छिपकर पुलिस पर गोलीबारी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बल जंगल को घेरने में लगे हुए हैं ताकि नक्सलियों को या तो गिरफ्तार किया जा सके या फिर उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया जाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने मामले की पूरी जानकारी मुठभेड़ खत्म होने के बाद देने की बात कही है।