प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

  • Jul 02, 2025
Khabar East:A-villager-who-came-under-the-grip-of-a-pressure-IED-was-seriously-injured
बीजापुर,02 जुलाईः

बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया है जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी ने की है। एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था।  मंगलवार की पेगड़ापल्ली निवासी एक ग्रामीण, सिराकोंटा और दम्पाया के बीच जंगल में पुटु बीनने के लिए गया था। इसी दौरान ग्रामीण का पैर आईईडी पर पड़ा और आईडी ब्लास्ट हो ई. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया।  इस ब्लास्ट में घायल ग्रामीण का नाम विशाल गोटे है, जो बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रेशर IED विस्फोट के कारण विशाल गोटे को पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर विशाल को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया।

 वहीं इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जंगली इलाकों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु और गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस या सुरक्षा कैंप को दें। नक्सल अक्सर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाते हैं, ताकि जब जवान सर्चिंग के लिए आएं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो लेकिन कई बार निर्दोष ग्रामीण इन आईईडी के शिकार हो जाते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: