ठेकेदारों व सप्लायरों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी

  • Oct 29, 2025
Khabar East:ACB-EOW-raids-premises-of-contractors-and-suppliers
रायपुर,29 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाले की जांच में जुटी एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज (बुधवार) प्रदेश के कई ठेकेदारों और स्पालायरों के ठिकानों पर छापा मारा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कुरुद में 12 कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में 5 ठिकानों पर दबिश दी गई है। वहीं, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 कारोबारी के घर पर छापे की कार्रवाई जारी है। इन ठिकानों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है। ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर के वॉलफोर्ड एनक्लेव सोसायटी में भी छापा मारा है।

 राजनांदगांव में एक साथ तीन स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। रायपुर से पहुंची टीम ने भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी के संचालक अग्रवाल परिवार के निवास, सत्यम विहार में यश नाहटा के घर और कामठी लाइन स्थित ललित भंसाली के यहां छापा मारा है। सुबह करीब छह बजे पहुंची ईओडब्लू की टीम लगभग दस वाहनों के काफिले में यहां पहुंची है ।

टीम सम्बंधितों के ठिकाने में दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है।ईओडब्लू की यह कार्रवाई खनन (माइनिंग) से जुड़े कारोबारियों, बड़े सप्लायर और ब्रोकर से संबंधित बताई जा रही है। टीम संबंधित लोगों के वित्तीय लेन-देन और ठेकों की जानकारी जुटा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: