अंबेडकर की प्रतिमा हो गयी चोरी, भड़के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

  • Apr 15, 2025
Khabar East:Ambedkars-statue-was-stolen-angry-people-protested-by-blocking-the-road
पलामू,15 अप्रैलः

 पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के खरारपर गांव में सोमवार रात एक बड़ी घटना घटी। गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास स्थापित की गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने उखाड़कर चुरा लिया। मंगलवार सुबह जब यह खबर फैली तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर स्थापित करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को करीब तीन घंटे तक बाधित रखा गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी और बीडीओ सुनील वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। बताया गया कि सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मूर्ति स्थापित की जा रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने भूमि को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। उसी रात प्रतिमा वहां से गायब हो गई।

 गुस्साए ग्रामीणों ने मांग की है कि मूर्ति चुराने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और प्रतिमा को उसी स्थान पर फिर से स्थापित किया जाए। साथ ही प्रशासन यह स्पष्ट करे कि वह भूमि किसकी है। वहीं मामले में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि जिस जगह मूर्ति लगाने की बात हो रही है, वह सरकारी भूमि है। ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापित करने की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली थी। चोरी की घटना की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: