बीजू जनता दल (बीजद) ने बालेश्वर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की 20 वर्षीय बीएड छात्रा सौम्यश्री बीसी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को आठ घंटे के बालेश्वर बंद का आह्वान किया है।
सौम्यश्री ने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। ऐसा बताया जा रहा है कि विभागाध्यक्ष (एचओडी) समीर कुमार साहू के खिलाफ उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने से वह आग के हवाले हो गई थी। सोमवार देर रात एम्स भुवनेश्वर में 90-95 प्रतिशत तक जलने के कारण उसकी मौत हो गई।
आठ घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान परिवहन और व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहेंगी। हालांकि, अस्पताल और आपातकालीन जैसी आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। इस दौरान दुकानें, बाज़ार, सार्वजनिक परिवहन, स्कूल और कॉलेज जैसी सेवाएं बंद रहेंगी।
इसके अलावा, बीजद ने सौम्यश्री के लिए न्याय की मांग को लेकर सुबह 10 बजे लोकसेवा भवन का घेराव करने का फैसला किया है।
पार्टी ने बालेश्वर के लोगों से बंद में भाग लेने और छात्रा के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की है।