अप्रैल के अंत तक निकाय चुनाव कराने की मांग लेकर आयोग पहुंची बीजेपी

  • Feb 20, 2020
Khabar East:BJP-reaches-commission-demanding-body-elections-by-end-of-April
कोलकाता,20 फरवरीः

राज्य चुनाव आयोग पहुंचे भाजपा नेता मुकुल राय ने गुरुवार को कहा कि यदि प्रस्तावित तारीख 12 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव होता है तो चुनाव प्रचार के लिए समय नहीं मिलेगा। प्रस्तावित तारीख 12 अप्रैल को चुनाव न कराने की मांग लेकर मुकुल राय, जयप्रकाश मजूमदार और शिशिर बाजोरिया गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग पहुंचे। बता दें कि राज्य में उच्च माध्यमिक की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होगी। मुकुल राय ने कहा कि बीजेपी की ओर से 30 मार्च के बाद यानी कि 31 मार्च को विज्ञप्ति जारी करने की अपील की गई है। बता दें कि विज्ञप्ति जारी करने के 25 दिन बाद ही चुनाव होता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रस्तावित तारीख पर चुनाव होता है तो हमें चुनाव प्रचार के लिए समय नहीं मिलेगा। यदि मार्च के दूसरे सप्ताह में भी विज्ञप्ति जारी होती है तो हमें प्रचार के लिए कम समय मिल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव के लिए क्या दस दिन प्रचार होता है। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा के दौरान चुनाव प्रचार नहीं किया जायेगा।इस दौरान वैलेट पेपर से मतदान को लेकर मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली समेत हर राज्य में ईवीएम से मतदान हो रहे हैं। ऐसे में यदि बंगाल में वैलेट पेपर से चुनाव होता है तो राज्य पिछड़ा हुआ माना जायेगा। पूरा देश आगे बढ़ रहा है ऐसे में बंगाल पीछे की तरफ भाग रहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीजेपी नेता शायंतन बसु ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की तालिका तैयार है। किन्तु अभी प्रचार के मैदान में नहीं उतर सकते हैं।

 उधर राज्यमंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि अभी तक वे बोल रहे थे कि अभी चुनाव होने से वे लड़ेंगे। अब उन्हें क्यों समस्या हो रही है। उन्होंने इसके साथ ही निकाय चुनाव में टीएमसी के जीत का दावा ठोंका।

Author Image

Khabar East

  • Tags: