लातेहार में कायला साइडिंग के पास अपराधियों का तांडव, हाइवा में लगाई आग

  • Jul 06, 2025
Khabar East:Criminals-created-havoc-near-Kayla-Siding-in-Latehar-set-a-Hiva-on-fire
लातेहार,06 जुलाईः

लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी, जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई। घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग के द्वारा ली गई है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल, शनिवार की रात कुछ अपराधी फूल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास पहुंचे और वहां खड़ी एक हाइवा में आग लगा दी। बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंचे थे और गाड़ी में आग लगा दी। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की।अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा फेंककर जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि बिना आपराधिक संगठन से बात किए काम करने पर अंजाम बुरा होगा।

 बताया जाता है कि उक्त गाड़ी रेलवे साइडिंग से अलग खड़ी थी। गाड़ी में कोयला लोड नहीं था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। हालांकि तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

  इस संबंध में डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार की देर रात अपराधियों ने खाली हाइवा में आग लगाई है। उन्होंने बताया कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। यह गैंग इस इलाके में सक्रिय नहीं है। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: