बालेश्वर में 16 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

  • Jan 16, 2026
Khabar East:Excise-Department-Scores-Big-Brown-Sugar-Worth-16-Lakh-Seized-In-Balasore
भुवनेश्वर,16 जनवरीः

आबकारी विभाग की टीम ने बालेश्वर जिले के भोगराई ब्लॉक अंतर्गत सरस्वतीपुर गांव से करीब 16 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है।

 यह कार्रवाई जलेश्वर और भोगराई आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपित को पकड़ने के लिए आबकारी कर्मियों ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया और विजय कुमार साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सानतेघेरी गांव का निवासी विजय कुमार साहू सरस्वतीपुर में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा था, तभी उसे पकड़ा गया। मौके से 165 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक और 1,070 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोनों आबकारी टीमें मिलकर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक कैसे पहुंची।

Author Image

Khabar East

  • Tags: