रांची पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी

  • Jan 16, 2026
Khabar East:The-ED-has-approached-the-High-Court-against-the-action-taken-by-Ranchi-Police
रांची,16 जनवरीः

ईडी अफसरों के खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में हुए एफआईआर और रांची पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई है। शुक्रवार को इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग की गई है। रांची पुलिस की ईडी के दफ्तर में की गई कार्रवाई और एयरपोर्ट थाने में ईडी अधिकारी के ऊपर मामला दर्ज करने के खिलाफ एजेंसी ने हाईकोर्ट का रुख किया है। शुक्रवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। अब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। ईडी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार याचिका में कहा गया है कि पेयजल विभाग में हुए कथित घोटाले से जुड़े आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। ईडी ने यह भी उल्लेख किया है कि एयरपोर्ट थाना में ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी इस साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य केंद्रीय एजेंसी की जांच को कमजोर करना है। ईडी ने हाईकोर्ट से इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। साथ ही, ईडी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने और पुलिस जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

 पूरा मामला पेयजल विभाग में हुए 23 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा हुआ है। घोटाले के आरोपी तत्कालीन क्लर्क संतोष कुमार ने रांची के एयरपोर्ट थाने में ईडी अफसरों पर जानलेवा हमला करने और कैद रखने सहित अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। पूरी घटना 12 जनवरी की है। रांची के अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ईडी के दो अफसरों पर 12 जनवरी को ईडी कार्यालय में ही मारपीट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर रांची के एयरपोर्ट थाने में कांड संख्या 05/2026 धारा 115(2)/117(2)/127(2)/109(2)/351(2)/352/238/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: