दरभंगा बस स्टैंड में लगी आग, पांच बसें जलकर हुई खाक

  • Jan 22, 2025
Khabar East:Fire-broke-out-at-Darbhanga-bus-stand-five-buses-burnt-to-ashes
दरभंगा,22 जनवरीः

दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में पांच बसें जलकर खाक हो गयी। वहीं, अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तबतक आग की वजह से पांच बसें जलकर खाक हो गयीं। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकी। ये घटना सुबह तीन बजे की है। बस स्टैंड में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। साइड में खड़ी बसों को जल्द चालकों ने बस स्टैंड से निकाल कर सड़क पर लगा दिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

 स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा सकी, तबतक पांच बसें जलकर खाक हो चुकी थी। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी लेकिन आग की चपेट में पांच बसें आ गयीं और जलकर खाक हो गयीं। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: