पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान तीन लोगों को मारी गोली

  • May 22, 2025
Khabar East:Firing-in-Patna-three-people-shot-during-cricket-tournament
पटना,22 मईः

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल की रानी तालाब थानाक्षेत्र का है, जहां सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो और लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। इधर घटना में घायल अंजनी सिंह और दो लोगों को पहले बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बिहटा के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस में अंजनी सिंह को जबकि अन्य दो को पटना एम्स में भर्ती किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात रानीतलाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन था। इसी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह पहुंचे थे। समापन के दौरान पुरस्कार का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक से चार अज्ञात अपराधी पहुंचे और अंजनी सिंह के ऊपर कई राउंड गोलियां चलायी गई। अंजनी सिंह के पैर और जांघ के पास तीन से चार गोलियां लगी है।

 वहीं भगाने के दौरान गांव के ही दो दर्शकों को भी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों की राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुई है। इन दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।

 इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। घटनास्थल से पुलिस ने 6 गोली का खोखा एक मैगजीन और अपराधी के एक बाइक को बरामद किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: