राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज पलामू में, ग्रामीणों से करेंगे सीधी बात

  • Jun 08, 2023
Khabar East:Governor-CP-Radhakrishnan-in-Palamu-today-will-talk-directly-to-the-villagers
रांची,08 जूनः

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज से दो दिवसीय दौरे पर पलामू आ रहे हैं। राज्यपाल पलामू प्रमंडल के पांच गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और ग्रामीणों से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को समझने और निदान की दिशा में पहल करेंगे। पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि गुरुवार को राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सभी जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई है। पलामू जिले के लहलहे और नावाडीह, लातेहार के उदयपुरा और मतनाग, गढ़वा के रमकंडा में तय कार्यक्रम में राज्यपाल भाग लेंगे।

 आज से लातेहार के दो और पलामू के एक गांव का भ्रमण के बाद मेदिनीनगर के परिसदन में विश्राम करेंगे। कल यानी नौ जून को पलामू और गढ़वा का भ्रमण करने के बाद शाम में राजभवन लौटेंगे। पलामू और लातेहार के परिसदन में पीड़ित क्षतिपूर्ति कार्यक्रम में भी राज्यपाल शामिल होंगे। स दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: