कौशिक पटनायक को नियुक्त किया गया ओडिशा सीएम का ओएसडी

  • Mar 03, 2025
Khabar East:Kaushik-Patnaik-Appointed-OSD-To-Odisha-CM
भुवनेश्वर,03 मार्चः

ओडिशा सरकार ने सोमवार को ओएएस अधिकारी कौशिक पटनायक को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

पटनायक वर्तमान में केंदुझर जिले के बांसपानी में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: