जाजपुर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए बदमाश

  • Jan 02, 2026
Khabar East:Miscreants-loot-cash-after-ransacking-HDFC-Bank-ATM-in-Odishas-Jajpur
जाजपुर,02 जनवरीः

ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैंदा बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दुस्साहसिक लूट की वारदात सामने आई है। बदमाश एटीएम मशीन और नकदी लेकर फरार हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीती देर रात हुई, जब बदमाशों ने एटीएम कियोस्क को निशाना बनाया और मशीन सहित नकदी लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के पास एक खड़ी मिनी ट्रक लावारिस हालत में मिली है, जिसके इस लूटकांड में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम कियोस्क को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एटीएम को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है और जबरन प्रवेश के स्पष्ट निशान मौजूद हैं, जबकि मशीन पूरी तरह से उखाड़ी गई है।

 पुलिस का संदेह है कि एटीएम मशीन और नकदी को ले जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों और ट्रैफिक प्वाइंट्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों और वाहन का पता लगाया जा सके। फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है।

 इस बीच स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में प्रभावी पुलिस गश्त की कमी को बढ़ती लूट की घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: