नवा रायपुर आज से बायो-बबल जोन, 2500 जवान होंगे तैनात, रिसॉर्ट के 150 कमरे बुक

  • Feb 22, 2021
Khabar East:Nava-Raipur-bio-bubble-zone-2500-jawans-to-be-deployed-from-today-150-rooms-of-resort-booked
रायपुर,22 फरवरीः

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में कोरोना गाइडलाइन के चलते मैच से एक सप्ताह पहले सभी टीमें रायपुर आ जाएंगी। छह टीम के लगगभग 96 खिलाड़ी नवा रायपुर के रिसॉर्ट में 30 दिन तक रुकेंगे। रिसॉर्ट में खिलाड़ी और टीम के अन्य मेंबर्स के लिए 150 रूम बुक हैं। सोमवार से पूरा रिसॉर्ट बायो बबल हो जाएगा। यानी कोई भी खिलाड़ी बबल से बाहर नहीं जा सकेगा। होटल के स्टाफ भी अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों की प्रैक्टिस 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी।   स्टेडियम में रोजाना दो टीमें सुबह 8 से 12 के बीच प्रैक्टिस करेगी।

 रिसॉर्ट के अंदर एक भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नहीं जा सकेगा। होटल से स्टेडियम तक रोड और स्टेडियम के आसपास के पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 2500 अधिकारी-कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में 20 जवान होटल के भीतर सेवाएं देंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: