केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शाह आज दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर दंतेश्वरी मां की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। बस्तर पंडुम कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी है। अगली चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा और बस्तर में खुशहाली आएगी। शाह ने कहा कि आज रामनवमी भी है। इस मौके पर प्रभु श्री राम के ननिहाल आना बहुत ही भाग्यशाली रहा। दंतेवाड़ा में अमित शाह सबसे पहले पुलिस लाइन कारली हेलीपेड पहुंचें यहां से 4 किलोमीटर सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे। दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अमित शाह सीधे दंतेवाड़ा हाईस्कूल ग्राउंड में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह बस्तर पंडुम में बस्तर की पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात करेंगे। संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से भी मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। नई सरेंडर नीति को लेकर शाह दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं।