बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में नीतीश कुमार को सभी पांचो दल के विधायकों ने नेता चुन लिया है। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधान मंडल दल की बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुना गया है। एनडीए के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन में जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किए। बीजेपी से 9वीं बार लगातार विधायक बने मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है। वह एनडीए प्रतिनिधियों के साथ राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने गए हैं। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले वर्तमान मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश करेंगे और कल भव्य शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा। विधानसभा अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है और यह सब सिर्फ कयास हैं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी हमेशा की तरह वह निभाएंगे।
इससे पहले यानी आज ही जेडीयू और बीजेपी की अलग-अलग विधायक दल की बैठक हुई। बीजेपी विधायक दल की बैठक बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में हुई। उसमें सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया। इधर मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू विधानमंडल की बैठक हुई। बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जदयू का नेता चुना गया।दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 243 सीटों में से 202 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है। ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर से 20 नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।