एक भी पाकिस्तानी बिहार में नहीं रहेगाः सम्राट चौधरी

  • Apr 26, 2025
Khabar East:Not-a-single-Pakistani-will-live-in-Bihar-Samrat-Chaudhary
पटना,26 अप्रैलः

बिहार में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को लेकर राज्य सरकार ने अलग रुख अख्तियार किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य के अंदर एक भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह सकेगा। इसके लिए प्रशासन को निर्देश दे दिया दिया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद करने का जो फैसला किया है। यह नियम बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा। हर पाकिस्तानी नागरिक को वापस जाना पड़ेगा।

 सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो पाकिसानी नागरिक रह रहे हैं उनकी पहचान कर ली गई है। जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। वीजा रद होने के बाद किसी पाकिस्तानी के यहां रहने का उपाय नहीं है। जो नहीं जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: