कुख्यात अपराधी की हत्या कर सड़क पर फेंका खून से लथपथ शव

  • Mar 05, 2025
Khabar East:Notorious-Criminal-Hacked-To-Death--Dumped-On-Road
गंजाम,05 मार्चः

 गंजाम जिले के खलीकोट थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में कुख्यात अपराधी रबी दास की बदमाशों के एक गुट ने बेरहमी से हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, दास, जो तीन महीने पहले ही जेल से लौटा था, की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क पर खून से लथपथ मिला।

पुलिस को संदेह है कि हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। दास विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामलों में शामिल था।

 खलीकोट पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: