नुआपड़ा उपचुनाव से पहले बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

  • Nov 06, 2025
Khabar East:Nuapada-Bypoll-Sees-BJP-Power-Push
नुआपड़ा, 06 नवम्बर:

नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार जय ढोलकिया के समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया। इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चुनावी अभियान में भाग लेकर प्रचार को नया बल दिया। 11 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव से पहले यह दिन राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय रहा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कोमना ब्लॉक में भव्य रोड शो किया, जिसकी शुरुआत उद्यानबांध स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद उन्होंने जय ढोलकिया के समर्थन में जनसमर्थन जुटाया और लोगों से विकास और स्थिरता के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

 सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सीएम माझी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ढोलकिया को विजयी बनाने की अपील की।

 गौरतलब है कि 11 नवम्बर को होने वाला नुआपड़ा उपचुनाव पूर्व बीजेडी विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण कराया जा रहा है। नुआपड़ा उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के जय ढोलकिया, बीजेडी की स्नेहांगिनी छुरिया और कांग्रेस के घासीराम माझी प्रमुख शामिल हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: