ओडिशा भाजपा आज करेगी अहम रणनीतिक बैठक

  • Jan 29, 2026
Khabar East:Odisha-BJP-To-Hold-Key-Strategy-Meeting-Today
भुवनेश्वर, 29 जनवरीः

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई आज राज्य पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सहित पार्टी के प्रभारी नेता भी शामिल होंगे।

 इस बैठक में सभी विधायक, विधायक प्रत्याशी, राज्य स्तरीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। एजेंडे में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की रणनीतियों पर मंथन होगा।

 बैठक में केंद्रीय और राज्य बजट की प्रमुख घोषणाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना (ब्लूप्रिंट) तैयार करने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा, एसआईआर (सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म्स) और वीबीजी राम जी (VB–G RAM G) जैसी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

 पार्टी नेताओं ने कहा कि यह बैठक सामूहिक विचार-विमर्श का एक अहम मंच होगी, जिसका उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती बढ़ाना और सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: