भाजपा नेता व विधानसभा में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे से चिंतित हैं। हुगली जिले के सिंगुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई थी। उसके असर से घबराकर वे भी सिंगुर में सभा करने पहुंच गई। इस राज्य के लोग अब उनसे उब गए हैं और उनसे मुक्ति पाना चाहते है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर पश्चिमम बंगाल को गर्व नहीं, बल्कि लज्जा है। उन्होंने नाजिराबाद अग्निकांड के लिए राज्य सरकार को कसूरवार ठहराया और दमकल मंत्री सुजीत बसु की इस्तीफा की मांग की। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दक्षिण चौबीस परगना जिले के नरेंद्रपुर थाने के तहत आनंदपुर के नाजिराबाद के दो गोदामों में भीषण अग्निकांड में 15 कर्मचारी झुलस कर मर गए। उनकी पहचान मुश्किल से हो रही है। इससे अधिक संख्या में लोगों का पता चल रहा है। घटना के हुए तीन दिन हो गए लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वहां जाने के समय नहीं मिला। दो दिन के बाद दमकल मंत्री सुजीत बसु घटनास्थल पर गए जब कि घटना के कुछ घंटे में ही घटनास्थल पर पहुंच जाना चाहिए था।
विपक्षी दल के नेता शुभेदु अधिकारी ने बताया कि नाजिराबाद में दोनों गोदाम अवैध तरीके से बनाए गए थे। टीएमसी के नेताओं और अधिकारियों को क्या इस बारे मे जानकारी नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस इलाके में ऐसे ही और कई गोदाम है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि घटना होने के बाद मृत और लापता कर्मचारियों के परिवार के लोग घटनास्थल पर कुछ घंटों मे पहुंच गए। लेकिन उनको देखने-सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उनकी मदद की। मृत परिवार के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उन्हें लेकर सचिवालय नबान्नों के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।