वोटिंग से पहले ही मुंगेर सीट हार गई प्रशांत किशोर की जन सुराज

  • Nov 05, 2025
Khabar East:Prashant-Kishores-Jan-Suraj-lost-the-Munger-seat-even-before-voting
पटना,05 नवंबरः

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। दूसरे के लिए रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर खुद के लिए रणनीति नहीं बन पा रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी के एक और उम्मीदवार ने पार्टी और उम्मीदवारी छोड़ दी है। बिहार में लगातार प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार दल छोड़ भाजपा के साथ आ रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में अकेले 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का दावा किया था। प्रशांत ने उम्मीदवार भी दिए लेकिन लगातार प्रशांत किशोर के प्रति उनके दल के नेताओं का भरोसा कम हो रहा है और वह पार्टी छोड़ रहे हैं। मुंगेर विधानसभा सीट पर प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। उनके उम्मीदवार ने उम्मीदवारी और पार्टी दोनों छोड़ दी है। जन सुराज पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर ने मुंगेर विधानसभा सीट पर अति पिछड़ा अथवा धानुक समाज से आने वाले प्रखर नेता संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था। पहले चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले संजय सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा का दामन थाम लिया। संजय सिंह ने मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय को समर्थन देने का ऐलान किया।

 प्रशांत किशोर को एक के बाद एक झटका लग रहा है। लगातार उनके उम्मीदवार मैदान छोड़ रहे हैं। इसके पहले ब्रह्मपुर से भी उनके उम्मीदवार ने मैदान छोड़ दिया था। संजय सिंह के भाजपा में समर्थन में आने के बाद एनडीए उम्मीदवार की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी क्योंकि अति पिछड़ा समाज में वोटों का बंटवारा नहीं होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: