आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे ओडिशा

  • Aug 10, 2025
Khabar East:RSS-Chief-Mohan-Bhagwat-To-Visit-Odisha-For-Three-Days-Starting-August-13
भुवनेश्वर,10 अगस्तः

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 13 अगस्त को तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान, वह पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और कटक में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी सुमंत कुमार पंडा के अनुसार, भागवत के 13 अगस्त की शाम को भुवनेश्वर पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें मंचेश्वर क्षेत्र स्थित उत्कल विपन्न सहायता समिति कार्यालय में ठहराया जाएगा।

 14 अगस्त को, भागवत कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित गौड़ीय वैष्णव सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उसी शाम, वह पुरी के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर दर्शन के बाद, भागवत गोवर्धन पीठ में पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे।  आरएसएस प्रमुख 15 अगस्त को अपना ओडिशा दौरा समाप्त कर वापस लौटेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: