नंदनकानन चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर शावक की मौत

  • Jan 15, 2025
Khabar East:Royal-Bengal-Tiger-Cub-Dies-At-Nandankanan-Zoo
भुवनेश्वर,15 जनवरीः

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में बुधवार को रॉयल बंगाल टाइगर शावक की बीमारी के कारण मौत हो गई। शावक बीमार होने के बाद रविवार से ही उपचाराधीन था। चिड़ियाघर की पशु चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद शावक को बचाया नहीं जा सका।

 रिपोर्ट के अनुसार, बाघिन रूपा ने पिछले साल दो नवंबर को चार शावकों को जन्म दिया था। दुखद बात यह है कि इनमें से एक शावक की आज मौत हो गई। घटना के मद्देनजर, अधिकारियों ने सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से शेष शावकों की निगरानी तेज कर दी है ताकि उनकी सेहत सुनिश्चित की जा सके। इस समय नंदनकानन चिड़ियाघर में 27 बाघ हैं, जिनमें वयस्क और शावक दोनों शामिल हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: