सोआ को नई दिल्ली में मिला ‘शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता’ सम्मान

  • Apr 24, 2025
Khabar East:SOA-presented-Excellence-in-the-Field-of-Education-honour-at-New-Delhi-conclave
भुवनेश्वर, 24 अप्रैल:

शिक्षा अनुसंधान डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (एसओए) को हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत-नए भारत का विजनसम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टतासम्मान प्रदान किया गया।

भारत 24 समाचार चैनल द्वारा आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोआ के कुलपति प्रो. प्रदीप्त कुमार नंद और जनसंपर्क अधिकारी सुभद्राशिनी मिश्रा को यह पुरस्कार प्रदान किया।

 भारत 24 के सीईओ एवं प्रधान संपादक जगदीश चंद्रा और चैनल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनोज जिग्नाशी तथा सोआ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मनोजरंजन नायक के विशेष कार्य अधिकारी प्रीतम नायक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 प्रो. नंद ने सोआ द्वारा विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप की गई विभिन्न पहलों के बारे में बताया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा फड़से और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी भी शामिल हुए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: