शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का होगा कायाकल्प

  • Nov 16, 2025
Khabar East:Shaheed-Veer-Narayan-Singh-International-Stadium-will-be-rejuvenated
रायपुर,16 नवंबरः

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। राजधानी रायपुर अब जल्द ही टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी दस्तक दे सकता है। राज्य सरकार ने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को 30 साल की लंबी लीज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को सौंप दिया है। साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले ने रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य तय कर दिया है। बता दें कि वनडे और टी-20 मैचों की सफल मेजबानी के बाद अब रायपुर का ये खूबसूरत स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो रहा है। इस मैदान पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका का वनडे मुकाबला खेला जाएगा। राज्य शासन से 30 साल की लीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने स्टेडियम के कायाकल्प का पूरा खाका तैयार कर लिया है। अब तक संघ सिर्फ मैदान की देखरेख करता था, लेकिन अब पूरा स्टेडियम संघ के पास होने से यहां बड़े बदलावों की तैयारी है।

 छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के डायरेक्टर विजय शाह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर को लेकर कई सारी योजनाएं हमारे दिमाग में थी। हम जल्द ही बीसीसीआई के रोटेशन प्रणाली में शामिल हो जाएंगे, जिससे लगातार मैचों की अगुवाई का असवर मिलते रहेगा। उन्होंने बताया कि वह स्टेडियम को नए रूप में तैयार करना चाहते हैं। स्टेडियम के एक्टीरियर और इंटिरयर को आज के जमाने के अनुसार मॉडर्न टच देना चाहते हैं। आगे कहा कि स्टेडियम को बने लगभग 25 साल हो गए हैं। स्टेडियम में प्रैक्टिस विकेट्स, स्विमिंग पूल और जिम की कमी है, जिसे दूर करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी।

 डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि स्टेडियम को राज्य सरकार ने लीज में देने का निर्णय लिया है। लगातार बड़े मैच छत्तीसगढ़ में होंगे है। छत्तीसगढ़ के बड़े प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं में क्षमता है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: