सरकारी स्कूल के सात शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार

  • Nov 08, 2019
Khabar East:Shameful-act-of-seven-teachers-of-government-school-arrested-in-case-of-molestation-of-female-students
रायपुर,08 नवंबरः

छत्तीसगढ़ के बालूदा बाजार में सरकारी स्कूल के सात शिक्षकों को पुलिस ने शर्मनाक हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन शिक्षकों पर कक्षा नौ की दो छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कसडोल पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने गुरुवार को देवेन्द्र खुंटे (38), रामेश्वर प्रसाद साहू (44), रूपनारायण साहू (36), महेश कुमार वर्मा (37), दिनेश कुमार साहू (38), चंदन दास बघेल (39) और लालराम बेरवंश को गिरफ्तार किया है। एसएचओ कसडोल दीनबंधु उइके ने बताया कि यह सभी शिक्षक मरदा गांव के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात हैं। उइके ने कहा कि जनवरी 2018 में खुंटे स्कूल की छात्राओं को पिकनिक पर ले गया था। आरोप है कि इसके बाद वह कथित रूप से इनमें से एक छात्रा को वह अपने घर ले गया और छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि दर्ज कराई गई शिकायत में रामेश्वर प्रसाद पर कथित तौर पर एक अन्य छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बात करने, जबकि पांच अन्य आरोपियों पर कथित रूप से लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया गया है कि जब भी पीड़ित छात्राओं ने इनके बारे में शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर चुप करा दिया। बीते गुरुवार दो पीड़ित छात्राओं के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया और प्रिंसिपल को इस बारे में सूचित किया। एसएचओ उइके ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: