मुखिया को मिली धमकी,20 लाख दो, नहीं तो 48 घंटे में गोली मार देंगे

  • Apr 15, 2025
Khabar East:The-chief-received-a-threat-give-20-lakhs-otherwise-you-will-be-shot-within-48-hours
शिवहर,15 अप्रैलः

बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जन प्रतिनिधि को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ ऐसा ही मामला शिवहर से सामने आया है। दरअसल, श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू बाबू को फोन पर धमकी दी गई है। सोमवार रात तकरीबन 9:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। कॉल करने वाले ने कहा, 'पैसे दो वरना 48 घंटे के अंदर जान से मार देंगे।'प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि कॉल करने वाला कह रहा था कि 20 लाख रुपये की तुम्हारे नाम की सुपारी मिली है। अगर तुम 10 लाख दे दोगे तो छोड़ देंगे। वरना शादी से पहले तुम्हारे घर से तुम्हारी अर्थी उठेगी।घटना के बाद गोलू बाबू ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना श्यामपुर भटहां में की।

 जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मुखिया के घर पहुंचे।एक तरफ पूरे गांव में शादी की तैयारी चल रही थी। उसी वक्त मुखिया को मौत की धमकी मिली। जिसके बाद स्थानीय लोग मुखिया के घर पहुंचे। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रकाश कुमार सिंह को सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: