पिस्टल गुम होने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड

  • Jan 14, 2026
Khabar East:Three-police-officers-including-the-station-house-officer-have-been-suspended-on-charges-of-losing-a-pistol
कटिहार, 14 जनवरीः

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान सहायक थाना में एक अनुज्ञप्तिधारी की पिस्टल गुम होने का मामला सामने आया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सहायक थाना पुअनि आनंद कुमार और दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अनुज्ञप्तिधारी चन्द्रशेखर सिंह ने अपनी पिस्टल चुनाव के दौरान सहायक थाना में जमा की थी, लेकिन जब उन्होंने इसे वापस मांगा, तो पता चला कि पिस्टल गायब है। इस मामले में सहायक थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन थानाध्यक्ष और अन्य दो पुलिस पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया। नतीजतन, थानाध्यक्ष आनंद कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: