त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बालोद जिला पंचायत में सभी जनपद क्षेत्र के सदस्यों का आरक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। यहां पर देखा गया कि महिलाओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। वहीं बालोद जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में वार्ड पंच के पदों के लिए आरक्षण किया जा रहा है। बालोद जनपद पंचायत क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 9 सीट महिला को मिले हैं। इस तरह बाकी जनपद में भी महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
ऐसे में कई नेताओं के चुनाव लड़ने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गुरुवार सुबह 11 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। आज जिला पंचायत सदस्य, सरपंच और जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया की जाएगी।