कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजू एक्सप्रेसवे पर केबिडी गांव चौक के पास सोमवार को एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान लिंगराज दुर्गा और ललित टांडी के रूप में हुई है। दोनों धर्मगढ़ थाना क्षेत्र के थांटगांव गांव के निवासी थे। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी से अपने गांव थांटगांव से धर्मगढ़ की ओर जा रहे थे।
टक्कर इतनी तगड़ी थी कि लिंगराज दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मित्र ललित टांडी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भवानीपटना स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर आक्रोशित हो गए और तेज व लापरवाह ड्राइविंग का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हादसे की सूचना मिलने पर धर्मगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटना में शामिल कार के चालक को हिरासत में लिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की आगे की जांच जारी है।