बालेश्वर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के चालंती गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो माह की एक बच्ची कथित रूप से जलती हुई अंगीठी में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ठंड से बचाव के लिए तरण हेम्ब्रम के परिवार ने आग जलाई थी। इस दौरान बच्ची को उसकी मां आग के पास गोद में लिए हुए थी। बताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते एक पल में बच्ची जलती हुई अंगीठी में गिर गई, जिससे उसके शरीर का आधे से अधिक हिस्सा जल गया।
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत बच्ची को आग से बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे बस्ता अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया।