सरपंच प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने शराब के साथ दबोचा

  • Feb 17, 2025
Khabar East:Villagers-caught-the-husband-of-Sarpanch-candidate-with-liquor
आरंग,17 फरवरीः

छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जीत के लिए शराब बांटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने देर रात सरपंच प्रत्याशी के पति डोमन निषाद और बालाराम निषाद को 2 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव के मतदान से पहले कुरुद ग्राम में रसौटा सरपंचा प्रत्याशी के पति डोमन साहू शराब बांटने के लिए लाया था। ग्रामीणों ने आरोपी डोमन निषाद और बालाराम निषाद को पकड़ा। दोनों जिस कार से आए थे उसमें 2 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी।

 ग्रामीणों का आरोप है कि डोमन साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 की प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू का सहयोगी है और उसी के घर से शराब लाया जा रहा था। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: