101 किलो लाई व तिलकुट से हुआ बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार
बिहार के मुजफ्फरपुर में मकर सक्रांति के पूर्व रात्री बाबा गरीबनाथ का 101किलो लाई, तिल व तिलकुट से महा श्रृंगार किया गया। पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन के बाद लाई, तिल व तिलकुट से महाश्रृंगार किया गया, उसके बाद धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की।