रेसकोर्स के सामने भीषण हादसा, चार घायल

  • Dec 10, 2025
Khabar East:A-serious-accident-occurred-in-front-of-the-racecourse-leaving-four-injured
कोलकाता,10दिसंबरः

कोलकाता के रेसकोर्स के सामने बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। एसएसकेएम अस्पताल की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार फेरारी स्पोर्ट्स कार ने रेसकोर्स के सामने सड़क पार कर रही दो महिला सफाईकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे लैम्पपोस्ट से टकराई और करीब 700 से 800 मीटर तक घिसटने के बाद पलट गई। हादसे में कार चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों, दो सफाईकर्मियों और कार के दोनों सवारों को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त फेरारी में पिता और पुत्र सवार थे। हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गाड़ी की रफ्तार अत्यधिक थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

 अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की जांच आवश्यक है। फेरारी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और पुलिस अब यह जानने के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है कि हादसा किस परिस्थिति में हुआ।

Author Image

Khabar East

  • Tags: