उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। दरअसल बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले की खबर मीडिया की सुर्खियां बन रही है। वहीं पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में अपराधियों के बीच कड़ा संदेश देने की कवायद को लेकर गंभीर कांड में फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन से लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। बता दें कि पुलिस पर हमला करने वालों पर बिहार पुलिस ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को कोर्ट के ऑर्डर के बाद 4 अपराधियों के यहां पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और रोहतास पुलिस ने चार अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की। गांव में सेफ्टी गार्ड, हेलमेट पहनकर भारी संख्या में पुलिस टीम जब बुलडोजर लेकर पहुंची तो एक्शन देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर संदेश दिया कि पुलिस की हनक से खिलवाड़ करने वालों की विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में पुलिस की साख को चुनौती देने वाले वैसे अपराधी या असामाजिक तत्वों को अब तनिक भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे कि मुरादाबाद के ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी सहित चार लोगों के यहां कार्रवाई की गई है।