समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। उनका यह दौरा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुलदस्तों व नारों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जल, जंगल जमीन से जुड़ा हुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने आया हूं, मैं उनके दुख में शामिल होने आया हूं। उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन जैसा नेता खोया है, वैसा नेता बनना काफी मुश्किल है, उनका पूरा जीवन संघर्ष भरा रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि आदिवासियों के संस्कृति आदिवासियों का संरक्षण आदिवासियों का आशा उन्हीं के जिम्मे में था। हेमंत सोरेन को विरासत में एक विचारधारा मिली है। अखिलेश यादव अपराह्न लगभग 11:30 बजे रांची पहुंचे। वे एयरपोर्ट से बाहर निकलकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामगढ़ जिला के नेमरा गांव के लिए रवाना हुए। जहां गुरुजी का पैतृक आवास है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय मौजूद हैं।
गुरुजी के निधन के बाद से नेमरा में लगातार देशभर से राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां पहुंच रही हैं। सोमवार को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेश साझा किया था।