बिहार के 29 जिलों में फिर आंधी व भारी बारिश का अलर्ट

  • May 05, 2025
Khabar East:Alert-of-storm-and-heavy-rain-again-in-29-districts-of-Bihar
पटना,05 मईः

बिहार के 29 जिलों में फिर से भारी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर किशनगंज समेत सात जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी दी गई है, जहां बारिश की वजह से गलियों और सड़कों पर जलजमाव हो सकता है। इस दौरान 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, जिससे सड़कों पेड़ों के गिरने का खतरा है। इस बारिश में ठंडक गिरने की चेतानी भी दी गई है। वहीं ये मौसम किसानों के लिए भी एक चुनौती बन सकता है।भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के 29 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इन जिलों में बारिश के साथ 30-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका भी जताई गई है। पटना, समस्तीपुर, बगहा और मुंगेर जैसे जिलों में बारिश की वापसी पहले ही हो चुकी है।मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इन्हें देखते हुए विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो मध्यम से गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है।राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बिहार में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: