मुर्शिदाबाद ब्लास्ट को लेकर अमित मालवीय ने ममता सरकार पर साधा निशाना

  • Dec 10, 2024
Khabar East:Amit-Malviya-targeted-Mamata-government-over-Murshidabad-blast
कोलकाता,10दिसंबरः

मुर्शिदाबाद में हुए विस्फोट की घटना पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने टिप्पणी की है। अमित मालवीय ने इस बारे में एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल भीषण संकट से जूझ रहा है। बीती रात मुर्शिदाबाद में साकिरुल, मुस्ताकिन और मामुन मोल्ला इन तीन लोगों की बम बनाते समय विस्फोट से मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि यह घटना नई नहीं हैं। खेजुरी से लेकर बर्दवान तक बम बनाने का काम पूरे राज्य में फैल गया है। इससे चिंता बढ़ गई है। इन सभी गतिविधियों का आतंकवादी समूहों से संबंध है। चुनाव के दौरान उनका संबंध तृणमूल कांग्रेस के साथ था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देखरेख में ये अवैध और हिंसक उद्योग पनप रहा है। मुर्शिदाबाद की घटना के लिए वे जिम्मेदार हैं।

 उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा में रविवार रात करीब 11 बजे बम बांधते समय विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि शवों के टुकड़े घर के आसपास बिखर गए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: