देवघर-भिरखीबाद मुख्य सड़क पर रामसागर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइकसवार अपना घर बुढैय से देवघर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है।